जमाअत इस्लामी हिंद, सीकर का इज्तिमा ए आम संपन्न…
मुल्क में शांति और प्रगति की दुआओं के साथ हुआ समापन
जमाअते इस्लामी हिंद सीकर का इज्तिमा ए आम आज शाम मुल्क में शांति व प्रगति की दुआओं के साथ संपन्न हुआ। इज्तिमा फतेहपुर रोड स्थित इकरा पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित हुआ। जमात के केंद्रीय सचिव जनाब मोहिउद्दीन शाकिर ने कहा कि आज हर सतह पर इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश है की जा रही है जिसका मुकाबला हमें प्यार और मोहब्बत से करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क युवाओं का मुल्क है और अपार क्षमता के बल पर हम दुनिया में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता जनाब सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मुसलमान पर सांप्रदायिक हमले बढ़े हैं जो कि एक सोची समझी योजना का हिस्सा है। मदरसों, मस्जिदों, वक़्फ़ बोर्ड, पर्सनल लॉ आदि पर निशाना साधा गया है। जबकि समलैंगिकता, आवारापन, नशाखोरी, जुआ आदि पर ढीला रवैया अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत, नेपाल व भूटान से भी नीचे है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि आरटीआई, आरटीई, खाद्य सुरक्षा बिल, लोकपाल बिल, किसानों को एमएसपी आदि सोशल मीडिया की देन है।
इस सीमा में गाजा पर इजरायल की बर्बरता, बढ़ती सांप्रदायिकता, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, राजस्थान में बढ़ते बच्चों व महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं में बढ़ती नशे की लत, राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए धर्म परिवर्तन बिल, नीम का थाना को जिला व सीकर संभाग को निरस्त करने व अल्पसंख्यकों को बजट में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के विरोध में प्रस्ताव पेश किए गए। सम्मेलन को आदिल सैफी,हारिसा फातिमा, मौलाना सरफराज फलाही, इंजीनियर खुर्शीद हुसैन, जमात के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजीमुद्दीन व रुबीना अबरार ने भी संबोधित किया। इज्तिमा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.