जमीअत यूथ क्लब राजस्थान का दूसरा बेसिक स्काउट मास्टर ट्रेनिंग कैंप प्रारंभ हुआ…
विश्व के सबसे बड़े आंदोलन स्काउट सेवा में जुड़ने की बधाई - सीओ बसंत कुमार लाटा
जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश का दूसरा बेसिक स्काउट मास्टर ट्रेनिंग कैंप सीकर स्थित इक़रा पब्लिक सैकेंडरी स्कूल में जमीअत उलमा ए हिन्द सीकर के ज़ेरे इन्तिज़ाम प्रारम्भ हुआ, जमीअत यूथ क्लब राजस्थान के प्रदेश कन्वीनर मौलाना इब्राहीम ग़फूरी ने बताया कि जमीअत उलमा ए हिन्द देश की आजादी से लेकर अब तक देश हित और समाज हित में एतिहासिक कार्य किए हैं जमीअत ने हर ज़रूरतमंद और मज़लूम की मदद की है और हर सदैव सेवा के लिए तत्पर रही है और इसी मक़सद से हज़रत मौलाना सैयद महमूद असअद मदनी राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द द्वारा जमीअत यूथ क्लब की स्थापना की गई है जिससे समाज के यूवाओं को देश व समाज हित की सेवा के लिए प्रेरित कर प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रदेश सहायक कन्वीनर मौलाना इल्यास क़ासमी ने बताया कि कैम्प 31 अक्टूबर 2024 तक कैम्प संचालित होगा जिसमें कुल 30 स्काउटर्स (युनिट) लीडर्स को कैम्प के एलओसी सलीम त्यागी जी स्टेट ट्रेनिंग कमीश्नर जमीअत यूथ क्लब, मास्टर औरंगजेब,मास्टर शफी ग़फूरी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीकर जिला के स्काउट सीओ बसंत कुमार लाटा थे जबकि अध्यक्षता मोहम्मद यूनुस कासमी ने की, अन्य अतिथियों में एडवोकेट अब्दुल क़य्यूम कुरैशी, एडवोकेट नसीर अहमद खान ,एम ए जी महासचिव निसार अहमद जाटू, एडवोकेट अताउल्लाह, रिटायर्ड अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद अली, हुकूमत अली शेख, बशीर अहमद कुरेशी ,मौलाना अय्यूब क़ासमी अध्यक्ष दीनी तालीमी बॉर्ड राजस्थान, मौलाना असअद क़ासमी जिलाध्यक्ष सीकर, मोइनुद्दीन गौड़, डॉ. जाकिर बडगुजर, क़ारी जमशेद अली, मौलाना हुसैन, हाफ़िज़ शकील अहमद , शौकत अली खोखर सहित शहर के गणमान्य नागरिक और उलेमा हजरात मौजूद रहे। अंत में प्रोग्राम के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद यूनुस क़ासमी , प्रदेश उपाध्यक्ष जमीअत उलमा ए राजस्थान व अध्यक्ष कैम्प मुंतज़िमा कमेटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मो इब्राहिम ने किया।
Comments are closed.