जमीनी विवाद में जानलेवा हमला, सीकर पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को दबोचा…
फॉर्च्यूनर पर हमला कर युवकों से मारपीट, मास्टरमाइंड समेत अन्य बदमाशों पर कार्रवाई जारी
सीकर जिले के दादिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने जमीनी विवाद से जुड़े जानलेवा हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5600 ग्रुप के सरगना महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने आरके ग्रुप (0056) के बदमाशों से यह हमला करवाया था। आरोपियों ने 26 नवंबर को लक्ष्मणा का बास मार्ग पर फॉर्च्यूनर गाड़ी में टक्कर मारने के बाद उसमें सवार युवकों पर हमला किया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
करीब 15 बदमाश कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए और वाहन को खाई में गिराकर मारपीट की। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी महेंद्र ने यह हमला जमीनी विवाद के कारण कराया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सीकर और जयपुर में अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल मामले में शामिल अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.