जाजोद में युवक से मारपीट, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी…..

पड़ोसी ने लोहे के सरिए से हमला किया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

सीकर के जाजोद थाना इलाके में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्रमोद कुमार भार्गव ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पड़ोसी तेजपाल लोहे के सरिए से उनके सिर पर हमला करने के बाद उनके परिवार के सदस्यों से भी मारपीट की। प्रमोद के अनुसार, वह अपने घर की दीवार से बरसाती पानी रोक रहा था, तभी तेजपाल और उसके परिवार ने धोखे से हमला किया और पत्थर फेंके।

इसके साथ ही तेजपाल ने प्रमोद को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जाजोद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.