जिला कलेक्टर ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Sikar News : सीकर जिला कलेक्टर ने नांगल भीम, खण्डेला की बासड़ी में महंगाई राहत केम्प का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दस योजनाओं में आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉं.अमित यादव ने गुरूवार को श्रीमाधोपुर तहसील की नांगल भीम, खण्डेला की बासड़ी ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कार्मिकों एवं लाभार्थियों से संवाद किया और किए जाने वाले पंजीयन के बारे में जानकारी ली.उन्होंने प्रत्येक काउण्टर पर जाकर कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्याे के सम्पादन एवं प्रगति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोडकर लाभान्वित करने और प्रगति लाने की बात कही. उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया और उनसे केम्प का फीडबैक लिया. उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड भी सौंपे.जिला कलेक्टर ने महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए.इस दौरान श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी खण्डेला बृजेश अग्रवाल, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, संबंधित विकास अधिकारी,जन प्रतिनिधि, ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Comments are closed.