जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) बैठक आयोजित….

योजनाओं का अधिक से अधिक आमजन को लाभ मिले - जिला कलेक्टर

जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान जिले की वार्षिक साख योजना का विमोचन किया गया। बैठक में आरसेटी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमो के बारे विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समय पर ऋ़ण स्वीकृत कर किसानों, पशुपालकों एवं युवा उद्यमियों के जीवन मेंं खुशहाली लाने का माध्यम बन सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना एवं जनधन योजना के अन्तर्गत खोले गये खातो के बारे में जानकारी लेकर सभी बैंकों को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के पैंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि संबंधित बैंक अधिकारी ब्लॉक स्तर, पंचायत स्तर व बैंकिंग जागरूकता कैंप आयोजित कर लोगों को जागरूक करे ताकि धोखाधडी से बचा जा सके। जिला कलेक्टर ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में बैंकों को नये—नये नवाचार करने चाहिए। वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल लेनदेन को बढावा दें, जिससे बैंकों का कार्यभार कम होगा। जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी बैंकर्स को कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकिग सुविधाओं में अधिक से अधिक विस्तार करें। बैठक में विमल शर्मा उप मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक जयपुर – सीकर, एम.एल. मीणा डीडीएम नाबार्ड, डॉ. सुभाष कटियार अग्रणी जिला प्रबन्धक, अक्षय गुम्बल रिजर्व बैंक जयपुर, डीपीएम राजीवीका अर्चना मौर्य, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विकास सिहाग, अशोक कालेर निदेशक पीएनबी आरसेटी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments are closed.