झुंझुनूं उपचुनाव: आचार संहिता उल्लंघन में पुलिस ने जब्त किए 2.72 लाख रुपए…

सूरजगढ़ पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर के पास की कार्रवाई, जांच जारी।

झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना में सूरजगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पिलोद बॉर्डर के पास एक कार से 2 लाख 72 हजार 150 रुपए जब्त किए। यह कार्रवाई देर रात की गई, जब पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टाटा कार हरियाणा के लोहारू की ओर से आती दिखाई दी। कार को रुकवाकर चालक से नाम और पते की जानकारी ली गई, तो उसने अपना नाम गुरमित पुत्र रमेश लाल निवासी ग्राम निगाना (हरियाणा) बताया। पूछताछ के दौरान चालक घबरा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। चालक की कार की तलाशी ली गई, तो डैश बोर्ड में काले रंग की प्लास्टिक थैली पाई गई, जिसमें 2 लाख 72 हजार 150 रुपए छिपाए गए थे। जब चालक से पैसों के बारे में पूछा गया, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने पैसों को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.