झुंझुनूं जेल का हेरिटेज लुक, बाहरी दीवारों पर उकेरे गए भित्ति चित्र…
शेखावाटी और किशनगढ़ शैली की पेंटिंग्स से बदली जेल की छवि
झुंझुनूं जेल की बाहरी दीवारों पर शेखावाटी हवेलियों की तरह खूबसूरत भित्ति चित्र उकेरे गए हैं, जिससे इसका रूप बदल गया है। यह अनोखा कार्य जेल में बंद रहे पिलानी के एक कारीगर और उसके साथियों ने भामाशाहों के सहयोग से किया। जेल उपाधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर और अजमेर जेल से प्रेरणा लेकर यह पहल की गई, जिससे लोगों की जेल के प्रति नकारात्मक धारणा बदले। यहां विश्राम गृह, शौचालय और वाटर कूलर जैसी सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं, जिससे आने-जाने वालों को अच्छा अनुभव मिले।
Comments are closed.