झुंझुनूं बाइपास पर पौषबड़ा महोत्सव में भोग और प्रसाद वितरण…
एक क्विंटल दाल के हलवे और बड़ों का बालाजी को भोग, भक्तों ने लिया प्रसाद
झुंझुनूं बाइपास स्थित निजी पैलेस के पास पौषबड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नरेश मिटावा ने बताया कि इस अवसर पर एक क्विंटल दाल का हलवा और दाल के बड़ों का भोग बालाजी को अर्पित किया गया। भोग के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ।
इस आयोजन में महेंद्र जाखड़, ताराचंद जाखड़, जगदीश सैनी, विकास, रामलाल, बहादुर, अमित सैनी और बीजू सहित कई भक्त शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Comments are closed.