झुंझुनूं-मंडावा-फतेहपुर रेल लाइन की मांग, सांसद ओला ने संसद में उठाया मुद्दा…
पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, आवागमन की समस्याएं होंगी कम
सांसद बृजेंद्र ओला ने लोकसभा में नियम 377 के तहत झुंझुनूं से मंडावा, फतेहपुर और रतनगढ़ तक नई रेलवे लाइन बिछाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन रेलवे नेटवर्क की कमी के कारण नागरिकों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस रेल परियोजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी लाभ होगा। साथ ही, बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर से सीधा जुड़ाव सामरिक दृष्टि से भी अहम रहेगा। सांसद ने सरकार से इस परियोजना को जल्द स्वीकृत करने की मांग की है।
Comments are closed.