झुंझुनूं में जिला मुख्यालय के हवाई पट्टी का विकास योजना तैयार…
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की हुई समीक्षा
झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी के विकास के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग पूरी योजना तैयार करेगा। कलेक्टर रामावतार मीणा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुहाना, सिंघाना और पिलानी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल टंकियों की नियमित सफाई और क्लोरीन की निर्धारित मात्रा का उपयोग किया जाए, ताकि पानी की गुणवत्ता बनी रहे।
कलेक्टर ने डिस्कॉम अधिकारियों को सड़क पर लगे विद्युत पोल के स्टे वायर हटाने और ढीले तारों की मरम्मत कराने को कहा। चिकित्सा विभाग की समीक्षा में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सब सेंटर के लिए भूमि आवंटन के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और बजट घोषणाओं की तेजी से क्रियान्विति के निर्देश दिए गए।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण हेतु छात्रावासों के निर्माण शीघ्र पूरा कर उन्हें शुरू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, पीडब्ल्यूडी एससी महेंद्र झाझडिया, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र लंबा, सीडीईओ अनुसूईया, महिला अधिकारिता उपनिदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, समाज कल्याण उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिया, पर्यटन सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी उपस्थित थे।
Comments are closed.