झुंझुनूं में रोडवेज बस का हादसा, सवारियां सुरक्षित…
बेकाबू बस ने डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर को नहीं आई चोटें
झुंझुनूं शहर में एक सवारियों से भरी रोडवेज बस सोमवार सुबह करीब 8 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल के पास बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में सवारियों को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार, बस झुंझुनूं से चूरू जा रही थी, जब ड्राइवर साइड का फाटक अचानक खुल गया। ड्राइवर ने फाटक बंद करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उसका हाथ स्टेयरिंग से छूट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सवारियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, बस के ड्राइवर साइड को गंभीर नुकसान पहुंचा, साथ ही डिवाइडर की दीवार भी टूट गई। हादसे के तुरंत बाद रोडवेज बस को वापस झुंझुनूं डिपो भेज दिया गया, और सवारियों के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें चूरू के लिए रवाना किया गया।
Comments are closed.