झुंझुनूं में लेपर्ड की अफवाह से मची हलचल, जांच में निकला पागल कुत्ता…
मेन बाजार में लेपर्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस-वन विभाग, CCTV में सामने आई सच्चाई
शनिवार रात झुंझुनूं के मुख्य बाजार में लेपर्ड होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। लेकिन सीसीटीवी और पग मार्क्स की जांच में खुलासा हुआ कि जिस जानवर को लेपर्ड समझा जा रहा था, वह वास्तव में एक पागल कुत्ता था। बगड़ थाना क्षेत्र के इस घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। बाद में इस कुत्ते को स्थानीय पुलिस द्वारा मार दिया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Comments are closed.