झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशासन ने किया सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण…

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा, मतदाताओं की सुरक्षा और सुविधा पर जोर

झुंझुनूं विधानसभा में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी ने शुक्रवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने महरमपुर, किशोरपुरा, किठाना, जोड़ियां, सुल्ताना और केहरपुरा कलां में स्थित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, एसपी शरद चौधरी ने सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी। अधिकारियों ने आम जन से भी अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचें।

Comments are closed.