झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव: 13 नवंबर को मतदान, मतदान दलों की रवानगी मंगलवार को…
मतदान दलों को सेठ मोतीलाल कॉलेज से रवाना किया जाएगा, त्रिकोणीय मुकाबला तय।
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होगा। मतदान दलों की रवानगी मंगलवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज से की जाएगी। इस अवसर पर मतदान दलों को तीसरा प्रशिक्षण सेठ मोतीलाल कॉलेज के साइंस ब्लॉक के सामने मुख्य लॉन में दिया जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक व्यवस्था शिक्षा भवन के भू तल के कमरा नम्बर 103 में होगी, जहां केन्द्रीय पर्यवेक्षक द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को ब्रीफिंग दी जाएगी।
दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों के लिए सिटिंग अरेंजमेंट प्रथम पंक्ति में रहेगी, जबकि उनके वाहन मुख्य भवन के परिसर में अनुमत होंगे। महिला प्रबंधित मतदान दलों के वाहनों की अलग से व्यवस्था की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान दलों को बैठक स्थल पर ईवीएम/वीवीपैट की उपलब्धता करवाई जाएगी। मतदान सामग्री का वितरण सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी बैठक स्थल पर किया जाएगा। कॉलेज परिसर में सामान्य कंट्रोल रूम एवं पुलिस कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग के बाद 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बार कांग्रेस से बृजेन्द्र सिंह के पुत्र अमित ओला, भाजपा से राजेन्द्र सिंह भांबू, और पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
Comments are closed.