टीबी रोकथाम के लिए अब जिले में चलेगा व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान अभियान की तैयारियों की समीक्षा करने झुंझुनूं पहुंचे डिप्टी एसटीओ, बीसीएमओ की ली बैठक
टीबी रोकथाम के लिए अब जिले में चलेगा व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान अभियान की तैयारियों की समीक्षा करने झुंझुनूं पहुंचे डिप्टी एसटीओ, बीसीएमओ की ली बैठक
टीबी रोकथाम के लिए अब जिले में चलेगा व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान
अभियान की तैयारियों की समीक्षा करने झुंझुनूं पहुंचे डिप्टी एसटीओ, बीसीएमओ की ली बैठक
झुंझुनूं 22 अगस्त। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के मिशन- 2025 लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही जिले में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण महाअभियान शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत टीबी रोकथाम के लिए कमजोर इम्यूनिटी 18 से अधिक उम्र के व्यस्कों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। इसी अभियान की जिले में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए डिप्टी राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत ने जिले का दौरा किया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी की अध्यक्षता में समस्त बीसीएमओ की बैठक ली। बैठक में डिप्टी एसटीओ डॉ. इद्रजीतसिंह ने अभियान की जिले में समीक्षा करते हुए सभी ब्लॉक में टीकारण के लिए डेड काउंट सर्वे शुरू करने, टीकाकरण के संभावित लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करने एवं आगामी माह में टीकाकरण के लिए प्लानिंग व माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने अभियान की तैयारियों में सभी ब्लॉक की समीक्षा की तथा जिले में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए बेहत्तर प्लानिंग के लिए सुझाव दिए। इसके अलावा बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद ने बताया कि प्रदेश में टीबी के बचाव के लिए केवल बांसवाडा के साथ झुंझुनूं जिले में इस अभियान को शुरू किया जाएगा। जिसके तहत जिले में माह सितंबर व अक्टूबर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के साथ करीब तीन वर्ष तक अभियान की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिले में व्यस्क टीकाकरण अभियान टीबी रोकथाम में कारगर साबित होगा। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह एवं समस्त बीसीएमओ उपस्थित रहे। इससे पहले डिप्टी राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत ने नवलगढ़ एवं जिला क्षय निवारण केंद्र का निरीक्षण किया और एनटीईपी कार्यक्रम की समीक्षा की।
Comments are closed.