टैलेंट हंट ओलंपियाड में प्रिंस सीबीएसई को 34 मेडल…

प्रिंस लोटस वैली और प्रिंस एकेडमी के छात्रों ने 34 मेडल जीतकर दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीकर स्थित प्रिंस लोटस वैली व प्रिंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने टैलेंट हंट ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 मेडल हासिल किये हैं।

विद्यार्थियों द्वारा हासिल पदकों में 14 गोल्ड, 11 सिल्वर, 8 ब्रॉन्ज मेडल व 1 स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट शामिल हैं। टैलेंट हंट ओलंपियाड का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान, बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच व गणितीय योग्यता का मूल्यांकन करना है। प्रिंस एजुहब में स्कूलिंग के साथ साथ विभिन्न ओलंपियाड्स, एसटीएसई, क्लेट, सीयूईटी, जेट आईसीएआर, सीए फाउंडेशन सहित विभिन्न काॅम्पिटिशंस की विशेष तैयारी करवायी जाती है।

Comments are closed.