ट्रक की टक्कर से कार पलटी, महाकाल दर्शन कर लौट रहे युवक की मौत…

हादसे में चार घायल, सभी सीकर निवासी, जयपुर रेफर

कोटा के सिमलिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई 8 लेन पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में सीकर निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियों समेत चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ।

अनिल अपने दोस्तों के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर लौट रहा था, तभी ट्रक की टक्कर से उनकी कार पलट गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी घायलों को जयपुर रेफर किया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Comments are closed.