ट्रेलर से चोरी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार…..

एफसीआई गोदाम के बाहर से गेहूं और डीजल चोरी का आरोपी पुलिस की पकड़ में, 34 अन्य मामलों में भी वांछित

सीकर सदर थाना पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को धर दबोचा है। एफसीआई गोदाम के बाहर खड़े ट्रेलर से गेहूं के 95 कट्टे और 140 लीटर डीजल चोरी के इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार था। थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि 20 अगस्त को राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें बताया गया कि 17 अगस्त को उनके ट्रेलर में गेहूं लोड कर एफसीआई गोदाम के बाहर खड़ा किया गया था। जब ट्रेलर से 95 गेहूं के कट्टे और पास खड़ी गाड़ी से 140 लीटर डीजल चोरी हो गया। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले दो आरोपियों, सचिन और मोहित, को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए गेहूं और घटना में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी भी बरामद की थी। मुख्य आरोपी अनिल उर्फ भोलिया, जो कि कई अन्य मामलों में भी वांछित था, फरार था। अब, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे जगमालपुरा फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.