डिजिटल अरेस्ट: राजस्थान में ठगों का खौफनाक खेल, रिपोर्टर ने खुद अनुभव किया…
कौन हैं ये ठग? डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भयानक सच
राजस्थान में एक नए तरह की ठगी की वारदात सामने आई है, जिसे “डिजिटल अरेस्ट” कहा जा रहा है। यह ठग गैंग शातिर तरीके से लोगों को पुलिस ऑफिसर बनकर डराता है और उन्हें घंटों घर में बंद रखता है। इन ठगों का तरीका इतना भयावह होता है कि वे पीड़ित को देशद्रोही, आतंकी, रेपिस्ट और तस्कर तक बताकर लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं।
भास्कर रिपोर्टर ने इस ठगी के गेम को समझने और इसके सच्चे रूप को सामने लाने के लिए खुद को डिजिटल अरेस्ट कराया। रिपोर्टर को ऑनलाइन ठगों ने छह घंटे तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। धमकियां दीं, गालियां दीं और यहां तक कि हाथ ऊपर करके खड़े रहने के लिए मजबूर किया। ठगों ने उसे पानी तक नहीं पीने दिया।
यह सच रिपोर्टर ने कैमरे में कैद किया, ताकि आप जान सकें कि डिजिटल अरेस्ट का खेल कितना खतरनाक है।
Comments are closed.