डूंडलोद के आंगनबाडी केंद्र के 81 पर पोषण महोत्सव का आयोजन किया गया….

कार्यक्रम मे भामाशाह सुभाष कौशिक, चेयरमैन हरफूल पूनिया, समाजसेवी सुभाष भूत, वाईस चेयरमैन मुकेश शर्मा, सोकत अली बतौर अतिथि रहे मौजूद

कार्यक्रम मे भामाशाह सुभाष कौशिक, चेयरमैन हरफूल पूनिया, समाजसेवी सुभाष भूत, वाईस चेयरमैन मुकेश शर्मा, सोकत अली बतौर अतिथि मौजूद रहे। भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा एवं हुसैन खान ने अतिथियों का सम्मान किया गया। सिंगापुर प्रवासी सुभाष कौशिक के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिये 4 टेबल 16 कुर्सिया भेंट की गई। कार्यक्रम मे महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे मे जानकारी दी गई। ग्रभवती महिलाओं की गौद भराई की गई। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष शर्मा, मंजू खीचड़, सही राम खटोड़, कमलेश कुमावत, सुशीला, सुनीता कुमावत, रेनू सहित बड़ी संख्या मे गणमान्यजन मौजूद रहे।

Comments are closed.