डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के तैराको का राज्य स्तर के लिए चयन…..

68वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2024-25 स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढ़ाढर में की गई आयोजित

68वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2024-25 स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढ़ाढर में आयोजित की गई। जिसमें U – 14 छात्र वर्ग में डेफोडिल्स के देव शर्मा ने 200 मी. व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में स्वर्ण पदक व 50 मी. फ्री स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किए। वही छात्रा वर्ग में U – 14 अवनी चोटिया ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक, 100 मी. फ्री स्टाइल में रजत पदक व 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक प्राप्त किए। इसके साथ ही मिषिता गोरा ने 200 मी. बेक स्ट्रोक में रजत पदक व 50 मी. में कांस्य पदक प्राप्त किए।

इसके अतिरिक्त छात्र वर्ग की 4×100 मी. फ्री स्टाइल रिले में डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल ने कांस्य पदक जीतकर संस्था का नाम गोरवान्वित किया।
संस्था प्रधान संजीव कुल्हरि ने अवगत करवाया की देव शर्मा, अवनी चोटिया व मिषिता गोरा जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। निदेशक महोदय ने टीम प्रभारी व सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments are closed.