डेमोग्राफिक चेंज के कारण पॉलिटिकल चेंज आ रहा, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – घनश्याम तिवाड़ी …
"भाजपा प्रत्याशी की जीत से झुंझुनूं को मिलेगा यमुना जल योजना का लाभ: तिवाड़ी"
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि झुंझूनूं की जनता ने ब्रजेन्द्र ओला को जिताकर लोकसभा में भेजा, अब राजेंद्र भांभू को जिताकर विधानसभा भेजेगी। तिवाड़ी ने कहा कि उप चुनाव के परिणामों से राजस्थान की सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, मगर भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजेगी तो झूंझुनूं जिले की जनता को यमुना का पानी के काम को गति मिलेगी।
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि झुंझूनूं वीरों की भूमि है, इस भूमि पर आकर मुझे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि हमारे संघर्ष को 52 वर्ष हो गए, पहले हम जिन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर कर नारे लगाते थे, वे सभी आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे हो गए। जैसे एक विधान एक निशान के लिए, आर्टिकल 370 हटाने के, राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर, तीन तलाक़ के विरोध के। तिवाड़ी ने कहा कि आज चुनौतियां पहले से ज्यादा है, इन चुनौतियों से लड़ने के लिए हमें एक होना पड़ेगा। लोकतंत्र में चुनौतियों का सामना चुनाव जीतकर ही किया जा सकता है।
घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि हम भारतीय 742 ईसवी से लड़ाई लड़ रहे हैं, उस लड़ाई में हम लोग एक नहीं हुए। मराठे जब अंग्रेजों से युद्ध लड़े तब कुछ लोग दूसरे छोर पर बैठ तमाशबीन बने बैठे रहे। ऐसे ही बाबर के आक्रमण के समय भी एक होकर नहीं लड़े। इन लड़ाइयों के कारण अपना भू भाग बंटा। शेष भू भाग को कांग्रेस पार्टी ने जिन्ना के द्वि राष्ट्र सिद्धांत पर बांट दिया, उस दौरान लाखों लोग मारे गए। ऐसा किसी अन्य देश में कभी नहीं हुआ। घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भारत में नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, जम्मू कश्मीर जैसे कई प्रांतों में डेमोग्राफिक चेंज के कारण हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए, वहां आतंकवाद बढ़ता गया। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ में कटेंगे का मतलब आदमी ही नहीं भूमि का कटना भी है, इसीलिये एक रहेंगे सेफ रहेंगे।
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सोमवार को झुंझूनूं जिले में उपचुनाव में प्रचार कार्यक्रम के निमित्त भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे, जिस के बाद संवाददाताओं से भी वार्ता की। इस दौरान तिवाड़ी भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांभू के चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की।
Comments are closed.