डॉ बी एल रणवा टीम व गेटवेल अस्पताल की अनूठी पहल

स्वास्थ्य शिविर के तहत 170 को परामर्श एवं दवा वितरण

सीकर! गैटवेल हॉस्पिटल सीकर ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान देने हेतु नवाचार शुरू किया है।उक्त अभियान का आज दूसरा दिन रहा डॉ बी एल रणवा सीकर की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर के दौरान डॉ रणवा ने स्वयं का चेकअप भी कराया सालासर रोड स्थित नेहरू पार्क में आयोजित शिविर मैं डॉ रणवा ने कहा कि व्यक्ति स्वस्थ रहकर ही परिवार समाज और राष्ट्र का भला कर सकता है उन्होंने इस पहल पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा निश्चित ही यह अनूठी पहल गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कारगर साबित होगी, गेटवेल अस्पताल प्रतिदिन सीकर शहर के नागरिकों को दो घंटे का निशुल्क परामर्श देगा। आज तक 382 लोगों को परामर्श द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है,उक्त अभियान की खास बात यह होगी कि अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर यह सुविधा आम जन को उपलब्ध करवाएगी। दो घंटे के इन कैम्पस में बी पी,शुगर ,सर्दी जुकाम की दवाइया भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।अस्पताल की टीम में फिजिशियन डॉक्टर मनीष रणवा वही अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश रणवा के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण जांगिड़, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एस आर रणवा व सामन्य चिकित्सक डॉ प्रकाश रणवा परामर्श दें रहे हैं।वर्तमान समय में आई फ्लू और मौसमी बीमारियों को देखते हुए आम जन के लिए यह सुखद खबर है आई फ्लू और मौसमी बीमारियों की दवा भी शिविर के दौरान जरूरतमंद को निशुल्क दी जा रही है
गैटवैल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर बी एल रणवा ने कहा कि जब पूरा सीकर शहर हमारे अभियान से कवर हो जाएगा तो हम सीकर के गांवों तक भी अपनी सेवा देने का प्रयास करेंगे।

Comments are closed.