ड्रीमर्स संस्था ने हॉस्टल संचालकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन…

शिक्षा के क्षेत्र में हॉस्टल संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा

पिपराली रोड स्थित ड्रीमर्स संस्था की तरफ से हॉस्टल संचालकों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक हरिओम चौधरी ने शिक्षा में हॉस्टल संचालकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी बागवान के समान है, जो बच्चों की उचित देखभाल करते हैं। उन्होंने संचालकों से बच्चों के हितों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार ने बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। अन्य वक्ताओं में विद्याभारती स्कूल के निदेशक बलवंत सिंह चिराणा, ड्रीमर्स सीकर के निदेशक अभिनव चौधरी, और आईआईटीयन रसायन विज्ञान व्याख्याता दुष्यन्त कुमार शामिल थे। संचालन विजय शर्मा ने किया।

Comments are closed.