तमिलनाडु में मनाया राजस्थान दिवस सशक्त युवा विकसित भारत- आर्य…
स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया स्काउट गाइड्स का उत्साहवर्धन
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित स्पेशल डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी तक मन्नापराई तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में किया जा रहा है।
जंबूरी में पूरे भारतवर्ष से पंद्रह हजार से अधिक स्काउट गाइड सहभागिता कर रहे हैं, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, सऊदी अरब, मलेशिया के स्काउट्स गाइड्स भी सहभागिता कर रहे हैं। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस डायमंड जुबली जंबूरी में राजस्थान प्रदेश से 1050 से अधिक स्काउट गाइड, यूनिट लीडर्स एवं पदाधिकारी जंबूरी डायरेक्टर डॉ. पी. सी जैन, राज्य दल नेता एवं राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत तथा राज्य उप दल नेता एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल के नेतृत्व में सहभागिता कर राजस्थान की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
जंबूरी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट परेड का प्रतिनिधित्व राजस्थान प्रदेश के स्काउट गाइड्स की कलर पार्टी द्वारा किया गया ।
I मार्च पास्ट, बैंड प्रदर्शन, फूड प्लाजा, स्किल ओ रामा, स्काउट गेट, गाइड गेट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, सिगनलिंग, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, कैंप क्राफ्ट, लोक नृत्य, टेंट कैंप फायर,
रंगोली, झांकी प्रदर्शन, रूट मार्च जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।जिसमें राजस्थान प्रदेश के स्काउट गाइड्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जंबूरी के दौरान विभिन्न राज्यों के दिवसों का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में राजस्थान दिवस का आयोजन स्टेट चीफ कमिश्नर और पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य के सानिध्य में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
इस दौरान संबोधित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त आर्य ने कहा कि सशक्त युवाओं से ही विकसित भारत का निर्माण हो सकता है अतः आज के युवाओं को अपने कौशल को विकसित करते हुए देश समाज और राष्ट्र हेतु योगदान देना है ।इस अवसर पर आर्य ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में स्काउट गाइड की गतिविधियां सर्वोच्च स्तर की है तथा गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से राजस्थान का प्रदर्शन संपूर्ण राष्ट्र में उत्कृष्ट स्तर का रहता है । राजस्थान दिवस के दौरान राजस्थान की कला संस्कृति, लोक नृत्य, खानपान, रहन-सहन, पहनावा, त्योहार आदि का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान राज्य सचिव डॉ.पी.सी. जैन ने राजस्थान दिवस में शरीक होने वाले समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए राजस्थान भ्रमण
हेतु आमंत्रित किया।
झुंझुनू जिले से स्काउट विभाग में 23 सदस्य दल जंबूरी में कर रहा है सहभागिता सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस डायमंड जुबली जंबूरी में झुंझुनू जिले से प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ के 08 स्काउट्स दीक्षित यादव, मनीष बुरड़क, आयुष, विजेश कुमार यादव, आर्यन सैनी, प्रशांत सैनी, गर्वित सैनी, विनीत बिजारणिया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारू के 02 स्काउट्स पुनीत, अर्पित चौधरी एवं रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के 06 स्काउट्स निखिल खेदड़, शौर्य सिंह, नवीन, आर्यन, अंकुश, अभय धारीवाल , जिला प्रभारी विकास चंद्र व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निराधनु एवं स्काउट मास्टर रौनक वर्मा पाना बाई गोदावरी पोदार स्कूल नवलगढ़ के नेतृत्व में सहभागिता कर बेहतरीन प्रदर्शन कर झुंझुनूं की अमिट छाप छोड़ रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़ सब कैंप चीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा स्काउट मास्टर विक्रम सिंह झाझडिया एडवेंचर गतिविधियों का प्रभावी संचालन कर रहे हैं ।
रोवर गणेश कुमार एवं जितेंद्र कुमार अपनी उत्कर्ष सेवाएं दे रहे हैं।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत द्वारा राजस्थान प्रदेश की विभिन्न गतिविधियां की मॉनिटरिंग राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार कर रहे हैं।
Comments are closed.