तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का समापन, निर्यातकों व संभागियों को किया सम्मानित

Rajasthan International Expo: जोधपुर के बोरानाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो बेस्ट प्रदर्शित स्टेण्ड विजेता निर्यातकों के सम्मान के साथ सम्पन्न हो गया. एक्सपो में 375 से अधिक देशी-विदेशी बायर्स ने भागीदारी निभाई.

जोधपुर बोरोनाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो आशातीत सफलताओं और रिकार्ड उपलब्धियों के साथ सम्पन्न हो गया. सम्मान समारोह में राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन राजीव अरोड़ा, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख और आरईपीसी के वाईस चैयरमेन महावीर प्रताप शर्मा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त  नवनीत कुमार, अपर जिला कलक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. शर्मा, फेयर डायरेक्टर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक एस.एल. पालीवाल सहित राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, उद्यमी, निर्यातक, बायर्स एवं गणमान्यजन मौजूद रहें.RPC चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने एक्सपो से प्रदेश में औद्योगिक विकास, हस्तशिल्प संरक्षण व संवर्धन तथा निर्यात को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही आर्थिक विकास से जुड़ी बहुआयामी गतिविधियों को सम्बल मिलेगा. उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त महेंद्र कुमार पारख ने बताया कि एक्सपो में 75 से अधिक विदेशी बायर्स व 300 से अधिक डोमेस्टिक बायर्स ने भागीदारी निभाई. बायर्स ने करीब 30 से अधिक निर्यातकों से फीडबैक लिया. 

अवार्ड से सम्मानित एग्रो इंजीनियरिंग की श्रेणी में लाम्बा कृषि यंत्र लघु उद्योग, चौमूं

एक्सपो में जयपुर, चौमू, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाडमेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अलवर, चुरू आदि प्रमुख शहरों से एग्जीबिटर्स ने भाग लिया. एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन व आयरन फर्नीचर,एग्रो इंजिनियरिंग, टेक्सटाईल्स, एग्रो व फूड प्रोडक्ट्स, सिरेमिक व अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया. एक्सपो में वर्कशॉप, कन्ट्री सेशन तथा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई. अंतिम दिन 22 मार्च बुधवार को आम जनता ने भी एक्सपो देखा. समारोह में निर्यातकों, संभागियों तथा एक्सपो में योगदान करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

विस्तृत अवलोकन करने हुए वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्यमी

RPC चेयरमैन राजीव अरोड़ा व राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, निर्यातक, बायर्स ने एक्सपो का विस्तृत अवलोकन करते हुए विभिन्न स्टॉल्स को देखा तथा एक्सपो में भागीदारी निभाने वाले देशी-विदेशी प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके स्टॉल्स पर प्रदर्शित सामग्री व उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की. एक्सपो के अंतिम दिन बुधवार को जोधपुर की आम जनता ने भी बड़ी संख्या में पहुंच कर एक्सपो को देखा और सराहा 

 

Comments are closed.