तेज रफ्तार का कहर: सीकर में बस हादसे में 12 की मौत, 35 से अधिक घायल…

ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे का कारण, RTO की प्रारंभिक जांच में खुलासा

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बस पुलिया से टकरा गई, जिसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में सवार यात्री बार-बार ड्राइवर से धीरे चलाने का आग्रह करते रहे, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। हादसे की प्रारंभिक जांच में RTO ने ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। दुर्घटना की जांच कर रही समिति 10 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

अनसुनी चेतावनी और नई भर्ती ड्राइवर के साथ हादसा
बस में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार, ड्राइवर प्रमोद बस को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। कंडक्टर राकेश शेखावत ने बताया कि उसने भी ड्राइवर को कई बार धीरे चलाने को कहा था, पर प्रमोद ने इसे नजरअंदाज कर दिया। हादसे के पीछे ब्रेक या स्टेयरिंग फेल होने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुष्टि के लिए समिति की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Comments are closed.