तैराकी में केशवानंद ने दिखाया दम, 66वीं नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में 6 तैराक शामिल

सीकर. एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर के 6 तैराक 66वीं नेशनल तैराकी प्रतियोगिता 19 आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें. खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकुद तैराकी प्रतियोगिता 19 आयु वर्ग बालक बालिका सूची में राजस्थान के कुल 27 तैराक शामिल किये है जिनमें से अकेले केशवानन्द के 6 तैराक शामिल है.

19 आयु वर्ग छात्रा वर्ग में कुसुम कुमावत व कोमल यादव व 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में अभिषेक कुमार, सतीश यादव, मानसिंह व हिमांशु सियाग केशवानन्द से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें. राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण शिविर कोटा में आयोजित होगा व राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून तक नई दिल्ली में आयोजित होगी. इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने चयनित सभी खिलाडियों को बधाई प्रेषित की. 

Comments are closed.