तोदी नगर की समस्याएं बनीं बदस्तूर, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी…

ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ा, आवारा पशु और सड़कें टूटी हुई हैं

पॉश कॉलोनी तोदी नगर के वाशिंदे लंबे समय से मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। कॉलोनी के लोग कई बार प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों से अपनी समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन बिना किसी सकारात्मक परिणाम के उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

तोदी नगर में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। नालियां अधूरी पड़ी हैं और कई जगहों पर कचरे से अटी हुई हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। सड़कें टूटी हुई हैं और आवारा पशु भी बड़ी समस्या बन चुके हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते यहां समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग उठाई है ताकि कॉलोनी में रहने वाले लोग बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Comments are closed.