दादिया में जानलेवा हमला और फिरौती मामले में टॉप अपराधी गिरफ्तार…

पुलिस ने सीकर जिले के टॉप-10 बदमाशों में शामिल अजय कुमार को दबोचा

सीकर जिले के दादिया थाना पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला और फिरौती मांगने के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अजय कुमार (24) सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है।

घटना 11 जून 2024 की है, जब नेमीचंद की पत्नी के सामने बदमाश बिना नंबर की गाड़ी लेकर उनके घर में घुसे। तोड़फोड़ और धमकियों के बाद बदमाशों ने जाते-जाते फिरौती की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की और आखिरकार आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.