दीपावली बाद खाटूश्याम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन के लिए 14 लाइनों में लंबी कतारें…
सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में देशभर से भक्तों का तांता, सुरक्षा में जुटी स्थानीय पुलिस
दीपावली के बाद सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राजस्थान सहित दूसरे राज्यों से बाबा खाटूश्याम के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में 14 कतारें श्रद्धालुओं से भरी रहीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और मंदिर कमेटी के गार्ड तैनात रहे। बाबा का जन्मोत्सव 12 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसमें लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है।
Comments are closed.