दीपावली से पहले झुंझुनूं में सफाई अभियान, नगर परिषद जुटी स्वच्छता को लेकर…
वार्ड-वार्ड में विशेष सफाई अभियान, लोगों को स्वच्छता का संदेश और जुर्माना वसूली
दीपावली के मौके पर नगर परिषद झुंझुनूं ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए व्यापक सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य किए जा रहे हैं। शनिवार को वार्ड 9 से 17 में अभियान चलाया गया, जिसमें नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। आयुक्त मुकेश कुमार के अनुसार, यह अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा और सभी वार्डों में विशेष सफाई टीमें तैनात की गई हैं।
Comments are closed.