दीपावली स्नेह मिलन समारोह व दवात पूजन कार्यक्रम आयोजित, समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
कायस्थ हितकारिणी समिति व कायस्थ युवा संगठन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह व दवात पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में समाज की प्रतिभावान छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया.
कायस्थ हितकारिणी समिति व कायस्थ युवा संगठन द्वारा गुरूवार को चित्रगुप्त भवन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह व दवात पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में समाज की प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए चित्रगुप्त भगवान व कलम दवात की पूजा की गई. समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् व संस्था के संरक्षक नंदकिशोर माथुर ने की एवं मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश के स्टेट हैड श्यामसुंदर माथुर थे.
समारोह में रवि प्रकाश माथुर द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में दी जाने वाली पारितौषिक राशि कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक 98 प्रतिशत प्राप्त करने पर सुरेंद्र माथुर की पुत्री सलौनी माथुर को 10 हजार रूपये की राशि व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. गोवर्धन माथुर की ओर से प्रतिवर्ष दी जाने वाली पारितौषिक राशि का वितरण भी कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
समारोह में समिति के अध्यक्ष राधाकृष्ण माथुर, संरक्षक प्रदीप माथुर, बृजेश कुलश्रेष्ठ, गोवर्धन माथुर, कृष्ण कुमार माथुर, एडवोकेट अनुराग माथुर, मनोहरलाल माथुर, सुरेश माथुर, दिनेश माथुर, बालमुकुंद माथुर, मदन मोहन माथुर, युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र माथुर सहित समाज की महिलाएं आदि मौजूद रहे. समारोह का संचालन लोकेश माथुर ने किया और समिति के सचिव अश्वनी माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Comments are closed.