देवसेना संगठन ने कर्नल बैसला की जयंती मनाई

कर्नल बैसला की जयंती मनाई

देवसेना संगठन की ओर से गोपाल सदन सीकर में कर्नल बैसला की जयंती मनाई । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्नल बैसला  के द्वारा बताए गए सूत्र अच्छा स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा पढ़ी-लिखी मां और कर्ज मुक्त समाज पर चलने का आह्वान किया गया कर्नल साहब के पद चिन्ह पर चलकर युवा समाज सेवा में अपनी भूमिका का निर्वहन करे। देवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष देवी लाल गुर्जर ने कहा कि समाज को संगठित होकर सामाजिक कार्य में बट चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। देवसेना प्रदेश महामंत्री डॉ बनवारी लाल गुर्जर ने सभी कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर ने किया। कार्यक्रम के उपरांत झुंझुनू बायपास स्थित महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस चौराहे का नामांकन पायलट के नाम से किया गया ।अवसर पर समस्त गुर्जर समाज द्वारा 1 अक्टूबर को सीकर संभाग मुख्यालय पर वाहन रैली का आयोजन को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम को देवसेना जिला महासचिव भवानी सिंह गुर्जर, दुर्गा दत्त गुर्जर, जिला महामंत्री गोपाल गुर्जर, एडवोकेट गोपाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, पलसाना मंडल अध्यक्ष सुवालाल गुर्जर ,पिपराली मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, लोसल मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, सीकर शहर अध्यक्ष शैलेश धाभाई, उपाध्यक्ष कुलदीप , जीकेपी अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर,महिपाल खलवा सोभावतीधाम अध्यक्ष, पिपराली ग्राम पंचायत अध्यक्ष केसर गुर्जर चैनपुरा अध्यक्ष महेश गुर्जरएडवोकेट दिनेश गुर्जर, प्रहलाद राय,पूरणमल गुर्जर ,जगदीश आराधना हनुमत राम गणपत गुर्जर,मनोहर लाल मेघराज योगेश कैलाश सरवन लाल, विकासवर्मा, अजय कुमार सहित सैकड़ो देव सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.