दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से हमला कर कुचलने की कोशिश…
सूरजगढ़ में युवक की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुटी, परिवार ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के दोबड़ा गांव में गुरुवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। 18 वर्षीय सतीश उर्फ तनेश की हत्या की वारदात के बाद उसका शव खेत में पाया गया, पास में कुल्हाड़ी, बाइक और कार के टायरों के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार, शक है कि पहले युवक के साथ मारपीट की गई, फिर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और बाद में कार से कुचलने का प्रयास किया गया।
सतीश के बड़े भाई सचिन ने पुलिस को बताया कि सतीश अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर पीपली गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन रात में उसे एक दोस्त से फोन आया, जिसमें बताया गया कि सतीश खेत में पड़ा है। जब सचिन ने एक दोस्त से संपर्क किया, तो नंबर बंद था और बाद में सतीश की लाश मिली। सचिन ने अपने बयान में प्रीतम, कार्तिक और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का शक जताया है।
Comments are closed.