द्वितीय समूह के खेलों में भी केशवानन्द का दबदबा बरकरार…..
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने द्वितीय समूह के खेलों में भी किया अपना दबदबा कायम
एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने द्वितीय समूह के खेलों में भी अपना दबदबा कायम किया हुआ है। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि 14 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल में केशवानन्द स्कूल ने एसजीआर स्कूल को 20-3 से हराते हुए अगले मैच में बीपीएस लक्ष्मणगढ को 18-4 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
वहीं 14 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानन्द ने डूडवा को 5-0 से हराते हुए अगले मैच में अर्जुनपुरा को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 14 वर्ष बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में केशवानन्द स्कुल ने रामगढ को 38-12 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। वहीं 17 आयु वर्ग बॉस्केटबॉल में केशवानन्द ने शेखावाटी स्कूल को 34-21 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। क्रिकेट 14 वर्ष बालक वर्ग में केशवानन्द स्कूल ने संस्कार स्कूल को 83 रन हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
वहीं तैराकी 17 व 19 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग में 9 मैडल के जीते। एथेलेटिक्स में 4 गोल्ड सहित 7 मैडल जीते। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने विजेता खिलाडीयों को बधाई प्रेषित की।
Comments are closed.