द राइज ऑफ हनुमान सोंग के पोस्टर का विमोचन…

सीकर में भक्ति गीत का पोस्टर लॉन्च, कई जिलों में डीजे पर बजेगा गाना

सीकर। राम नवमी के उपलक्ष में गुरूवार को प्रेस क्लब भवन में द राइज ऑफ हनुमान सोंग के पोस्टर का विमोचन हुआ। पोस्टर का विमोचन प्रेस क्लब अध्यक्ष हुलास तिवाड़ी, वरिष्ठ संरक्षक तेजप्रकाश सैनी, संरक्षक रमेश शर्मा, मंत्री कार्तिकेय शर्मा, अन्नपूर्णा आश्रम सेवा समिति से कृष्णा शर्मा रेडियो राजस्थान के एमडी कुलदीप शर्मा, युवा मोर्चा के स्वदेश शर्मा ने किया। आरजे कविश ने बताया कि रामनवमी पर यह गाना स्पेशल रूप से रेडियो राजस्थान की टीम ने तैयार किया है। जो सीकर ही नही बल्कि प्रदेश के कई जिलों में रामनवमी पर डीजे पर बजेगा। गाने को द राइज ऑफ हनुमान नाम दिया गया है। अध्यक्ष हुलास तिवाड़ी ने बताया कि यह हनुमानजी का डीजे गाना सीकर में रामनवमी पर बजेगा। शहर के लोगों ने भी इसे पसंद किया है। वरिष्ठ संरक्षक तेजप्रकाश सैनी ने कहा कि भगवान राम का यह पर्व रामनवमी के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हनुमानजी का यह सोंग काफी चर्चा में है। संरक्षक रमेश शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमानजी का यह भक्तिमय सोंग रामनवमी पर स्पेशल रूप दिखाएगा। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग व पत्रकार मौजूद थे।

Comments are closed.