धोद से मुंडवाड़ा सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

धोद से मुंडवाड़ा सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को किया विरोध प्रदर्शन

धोद से मुंडवाड़ा सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। धोद से पेवा तक वर्षो पहले बनी इस सड़क का टूटकर  खस्ता हाल हो गया है।  ग्रामीणों ने बताया  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मिली थीं और उसी में केवल सड़क के शिलान्यास की पट्टिका लगाकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने छोड़ दिया, जानकारी के अनुसार धोद विधानसभा को जून 2020 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 33.8 किमी की सड़क की स्वीकृति मिली थीं जिसमे मांडोली, अनोखू वाया धोद पेवा मुंडवाड़ा की सड़क का निर्माण होना था जिसमे केवल धोद-मांडोली सड़क का ही निर्माण पुरा हुआ है 4 साल बाद भी धोद-मुंडवाड़ा सड़क का निर्माण पुरा नही हो पाया । ग्रामीणों ने  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की ओर बोले की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शूरू नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीण कमल गोरश्या ने बताया कि  सरकार ने इस सड़क का निर्माण तो करवाया है लेकीन बस यह निर्माण कागजों तक ही सीमित रह गया। विरोध प्रदर्शन में कमल गोरस्या,अंकित पुजारी,अजीत मनियार,श्यामदेव मीणा,दिनेश,लालचंद मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे

Comments are closed.