नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, सीकर का यश सोनी हुआ सम्मानित
स्व. बीडी वर्मा की समृति में गांधी जयंती पर नांगलोई, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीकर छात्र यश सोनी को सम्मानित किया गया.
स्वर्णकार चेतना परिवार की ओर से स्व. बी.डी. वर्मा की स्मृति में गाँधी जयंती के उपलब्ध पर 2 अक्टूबर को नांगलोई, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर के छात्र यश सोनी पुत्र मुकेश सोनी को सत्र 2021-22 में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने सम्मानित किया गया.
छात्र यश सोनी को अहमदाबाद के कस्टम एवं एक्साईज विभाग के संयुक्त आयुक्त घनश्याम सोनी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा व प्रमुख सर्राफा व्यवसायी डॉ. बी.एम. सुल्तानिया, संयोजक रमेश सोनी ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग हरियाणा के उपनिदेशक डॉ. चन्द्रभान सोनी, पूर्व जिला राजस्व अधिकारी मनमोहन सोनी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के एस.डी.ओ. राजेश कुमार वर्मा, पूर्व आई.पी.एस. पी.के. वर्मा, संजय सोनी, सतीश सोनी, नरेन्द्र वर्मा, नवीन सोनी एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे हुए अनेक स्वर्णकार समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे.
Comments are closed.