नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया…..

नगर परिषद सीकर द्वारा मंगलवार को सुबह स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ''स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता'' की थीम पर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया श्रमादान

नगर परिषद सीकर द्वारा मंगलवार को सुबह स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ”स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम पर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमादान किया गया।


श्रमदान के दौरान कलेक्ट्रेट, कल्याण सर्किल तथा रेलवे स्टेशन पर श्रमदान कर साफ—सफाई की गई। कार्यक्रम में सीकर को स्वच्छ रखने व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलवाई।
इस दौरान सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, आयुक्त शशिकांत शर्मा, उप सभापति अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी सहित पार्षदगण व नगर परिषद के अधिकारी व वी वॉईस टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.