नवजीवन एकेडमी में रोबोटिक प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाया तकनीकी कौशल

छात्रों ने बनाए रोबोटिक मॉडल, एयर पंप से लॉन्च की मिसाइल

सीकर के जयपुर-झुंझुनूं बाइपास स्थित नवजीवन सीबीएसई एकेडमी में रोबोटिक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने बनाए हुए रोबोटिक मॉडल पेश किए। बच्चों ने उनके उपयोग और कार्यप्रणाली को समझाया। खास आकर्षण एयर पंप से चलने वाली मिसाइल लॉन्चिंग रही। इस अवसर पर स्कूल निदेशक शंकरलाल बगड़िया, प्राचार्य अनिता बगड़िया और लोकेश कुमार ने छात्रों को तकनीकी युग से जुड़े रहने और आधुनिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

Comments are closed.