नवज्योति कॉलोनी तीन नंदी महाराज को टीम द्वारा रेस्क्यू किया….

सीकर मे रविवार को नवज्योति कॉलोनी नवलगढ़ रोड के पास तीन नंदी महाराज के हुए एक्सीडेंट

सीकर मे रविवार को नवज्योति कॉलोनी नवलगढ़ रोड के पास तीन नंदी महाराज के एक्सीडेंट हुए गो सेवा दल टीम की सदस्य गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की शनिवार रात को 8:00 बजे रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन नंदी महाराज के एक्सीडेंट हुए जिसमे हमारी गो दल सेवा टीम को सुबह सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे इलाज शुरू कियां उसमें दो नंदी महाराज शांत हो गए एक घायल अवस्था में था उसको कामधेनु गो चिकित्सालय में रेफर किया शांत हुए दो नदी महाराज को हिन्दू धर्म की रीति के अनुसार मिट्टी दी गई रतन जी शर्मा टीम के सदस्य पशुधन सहायक राहुल कुमार मीणा गौ सेवा टीम के सदस्य विष्णु स्वामी करण प्रिंस करण ,दिव्यांश, अनिल,राहुल योगैश वीरेंद्र आदि मौजूद रहे

Comments are closed.