फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि पर नवलगढ में 6 मार्च को होलिका दहन होगा. होलिका दहन का मुहूर्त सांय 6.15 बजे रहेगा. सात तारीख को लोग रंगोत्सव मनाएंगे. शहर में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन होगा. जिसके लिए सवेरे से ही महिलाएं होलिका की पूजन कर सुख समृद्धि की कामना करेंगी.
इस बार होली के दिन ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष योग लोगों के लिए शुभ फलदायी होगा. होलिका दहन के दिन कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग बनेगा. मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति से भी शुभ योग बन रहे हैं. शुक्र अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य योग और गुरु अपनी स्वराशि में होने से हंस नामक राज योग बन रहे हैं. ग्रहों के इस परिवर्तन से मेष, मिथुन, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों को शुभ फल और लाभ प्राप्त होंगे.
ज्योतिषाचार्य जयंत शर्मा के अनुसार होलिका दहन के दौरान ग्रहों की स्थिती 12 राशियों इस प्रकार प्रभाव डालेगी. मेष राशि के जातकों के लिए होलिका दहन के बाद से व्यापारिक और आर्थिक लाभ को अच्छे पलों की शुरुआत हो सकती है, लेकिन पारिवारिक समस्याएं रहेगी. बृहस्पति ग्रह मीन राशि में हैं, लेकिन नए सनातन साल में मेष में गोचर करेगा. ऐसे में अभी से मेष राशि वालों के सुख और समृद्धि के द्वार खुलने की संभावना है. वृष राशि के लिए हाथ के कारीगरों के लिए काम में वृद्धि होगी. कर्क राशि के जातकों के लिए दांपत्य जीवन में सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा. पति-पत्नी आपसी कलह से बचे.
सिंह राशि के जातकों के लिए अचानक धन लाभ के योग है. कन्या राशि के जातकों के लिए दंद्ध की स्थिती पैदा करेगा. तुला राशि के जातकों के लिए राजनीतिक पक्ष मजबूत होगा, व्यापार वृद्धि के भी योग है. वृषक राशि के जातकों के लिए आय से अधिक धन राशि खर्च होगी. धनु राशि के जातकों के लिए विदेश से लाभ प्राप्त होगा व यात्रा के योग है. मकर राशि के जातकों को बेवजह चिंता रहेगी। कुंभ राशि के जातकों का धन सुरक्षित योग बन रहे है और संपति में बढ़ोतरी होगी. मीन राशि के जातक अपनी कर्मचारियों से लाभ प्राप्त करेंगे.
शहर में रंगोत्सव सात मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए युवाओं से लेकर हर वर्ग में जोरदार उत्साह है. शहर में प्रशासन की ओर से रंगोत्सव के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. नवलगढ़ में प्रसिद्ध गेर जुलूस निकाला जाएगा. इसके लिए पुलिस का भी भारी जाप्ता तैनात किया गया. रंगोत्सव पर जलदाय विभाग की ओर से सात मार्च को विशेष जलापूर्ति की जाएगी. यह आपूर्ति एक बजे से पानी की सप्लाई की जाएगी. विभाग के एईएन प्रकाश चौधरी ने बताया कि लोग रंगोत्सव के बाद नहा धो सके, इसलिए अतिरिक्त जलापूर्ति की जाएगी.
Comments are closed.