नवलगढ: अमृत रथ यात्रा का सर्वसमाज ने किया भव्य स्वागत, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा व कलश यात्रा

रथयात्रा के आगमन को लेकर ब्राह्मण समाज में खासा उत्साह देखा गया. विप्र मंडल संस्थान में भगवान परशुराम की महाआरती हुई. इसके बाद यहां से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई.

भारत वर्ष में विप्र फाउंडेशन की ओर से निकाली जा रही परशुराम कुंड आमंत्रण अमृत रथ यात्रा नवलगढ़ पहुंचने पर गुरुवार को सर्व समाज की ओर से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. रथयात्रा के आगमन को लेकर ब्राह्मण समाज में खासा उत्साह देखा गया. विप्र मंडल संस्थान में भगवान परशुराम की महाआरती हुई. इसके बाद यहां से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान कस्बे में जगह-जगह रथ यात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया गया.

कस्बे के विप्र मंडल संस्थान यह रथ यात्रा शोभायात्रा के रूप में मुख्य बाजार होते हुए लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिर तक पहुंची. यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि अमृत भारत रथ यात्रा देश के 16 राज्यों से होते हुए 5000 किलोमीटर यात्रा कर अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पहुंचेगी. जहां भगवान परशुराम की 51 फीट की पंच धातु की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 

यात्रा के दौरान शिक्षाविद् रामनिवास शास्त्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, श्रीकांत मुरारका, एडवोकेट अश्विनी महर्षि, ओमप्रकाश सर्राफ, गिरधारीलाल इंदौरिया, अनु महर्षि, वैदय रामकृष्ण शौनक, मुरारीलाल इंदौरिया, कृष्ण गोपाल जोशी, योगेंद्र मिश्रा, सुनील सामरा, ठा. आनंदसिंह शेखावत सहित अन्य लोग मौजूद रहें. 

Comments are closed.