नवलगढ: समझौते पत्र लागू नहीं करने के विरोध में पटवार संघ ने दिया धरना, दो दिन रखेंगे सामूहिक अवकाश
संघ के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में पटवारियों ने उपखंड स्तर पर एक दिन का धरना एवं अनशन रखा. बुधवार व गुरुवार को सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहकर अजमेर में धरने में शामिल होंगे.
राजस्थान पटवार संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर संघ के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में पटवारियों ने उपखंड स्तर पर एक दिन का धरना एवं अनशन रखा. इस दौरान पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया. संघ के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की ओर से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर स्थित राजस्व मंडल कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है. जिसमें पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निम्मीवाल अनशन कर रहे हैं. बुधवार व गुरुवार को सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहकर अजमेर में धरने में शामिल होंगे.
इस दौरान कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल, मंत्री मीनू मीणा, जिला महामंत्री सुनील बलौदा, अनुज रणवां, नरेश झाझड़िया, विजेंद्र धेनवाल, सुनील मीणा, विद्याधर, अंकित जिनोलिया, भंवरसिंह, मदनालाल महला, अनिल कुलहरि, महेश मलौवा, अनिल जाखड़, रौनक, रेणू व राहुल आदि मौजूद थे.
दरअसल, पटवार संघ की मांगों को लेकर सरकार ने समझौता किया था, लेकिन समझौता पत्र को लागू नहीं किया गया, जिससे पटवारी नाराज है. पटवारियों को सरकार की ओर से दो बार वार्ता के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन सरकार के साथ वार्ता में मांगों को लेकर सहमति नहीं बनी है.
Comments are closed.