नवलगढ: SDM ने गेर निकलने वाले रास्ते का किया निरीक्षण, कहा- पिछली बार की कमियों से सीख इस बार करेंगे दूर

एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर पूरे गेर जुलूस रास्ते का निरीक्षण किया.  एसडीएम ने मौका देखकर कहा कि पिछली बार जो कमियां रह गई थी, इस बार इन कमियों को दुरुस्त किया जाएगा.

होली के मौके पर निकलने वाले धुलंडी जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत शुक्रवार की शाम एसडीएम सुमन सोनल ने पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर पूरे गेर जुलूस रास्ते का निरीक्षण किया.  एसडीएम ने मौका देखकर कहा कि पिछली बार जो कमियां रह गई थी, इस बार इन कमियों को दुरुस्त किया जाएगा. इस बार रास्ते में बेरिकेट ज्यादा संख्या में लगाए जाएंगे. सौहार्दपूर्ण तरीके से गेर जुलूस निकाला जाएगा.

डिप्टी सतपाल सिंह ने बताया कि इस बार बेरिकेट ज्यादा संख्या में लगाए जाएंगे, पुलिस व्यवस्थाओं में बेहतर तरीके से बदलाव किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से माइक्रोलेवल से हर पाइंट पर गहनता से विचार किया गया है. CI सुनील शर्मा ने पाइंट टू पाइंट पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल ही रास्ते का जायजा लिया. एसडीएम ने पालिका की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई. पुलिस की ओर से गेर जुलूस को सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच निकालने के लिए पुलिस मित्रों के साथ भी मीटिंग ली. गेर जुलूस को लेकर एसपी और एडीएम भी मीटिंग ले चुके है. 

Comments are closed.