फतेहपुर के स्केच आर्टिस्ट ने यातायात प्रभारी सुभाष राहड़ को भेंट की खास पेंटिंग…

नववर्ष पर सीकर सिंघम को मिला खास तोहफा

सीकर के यातायात प्रभारी सुभाष राहड़ का नववर्ष के मौके पर सम्मान किया गया। फतेहपुर के स्केच आर्टिस्ट अनिल ने अपने आदर्श राहड़ को खुद के हाथों से बनाई एक पेंटिंग भेंट की। अनिल ने बताया कि वह लंबे समय से यह उपहार देने की कोशिश कर रहा था। टीआई राहड़ ने उपहार पाकर प्रसन्नता जाहिर की और अनिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments are closed.