नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी का आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण शुरू

Sikar News : जिला परिषद सीकर ग्राम विकास अधिकारी का आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण 2023 का आयोजन राजविलास गार्डन जयपुर रोड़ सीकर में प्रथम दिवस के रूप में प्रारंभ किया गया.

सीकर. जिला परिषद सीकर द्वारा शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी का आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण 2023 का आयोजन राजविलास गार्डन जयपुर रोड़ सीकर में प्रथम दिवस के रूप में प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ताराचंद धायल उप जिला प्रमुख सीकर, राकेश कुमार गढवाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला परिषद सीकर एवं डॉ. प्रतिभा डोटासरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर द्वारा सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.प्रशिक्षण के दौरान नव आगन्तुक ग्राम विकास अधिकारियों को 73वें संविधान संशोधन के विस्तार के चर्चा की साथ अन्य विषयों पर जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान  उप जिला प्रमुख  ताराचंद धायल द्वारा पंचायत राज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सीकर के साथ ही प्रशिक्षण की प्राचार्य द्वारा भी पंचायत राज के बारे में प्रकाश डाला गया. इस दौरान बी.एल मील सचिव नेहरू युवा केन्द्र सीकर द्वारा ग्राम विकास, वार्ड सभा एवं निर्वाचन विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

प्रशिक्षण के दौरान संदर्भ प्रशिक्षक सुनील ढाका विकास अधिकारी फतेहपुर, पूर्णमल शर्मा विकास अधिकारी जिला परिषद सीकर, रामगोपाल शर्मा, रामकरण, रामचन्द्र सिंह मंगावा, नत्थूराम मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारीगण एवं हरि सिंह , रवि सेनी  सहायक विकास अधिकारीगण के साथ-साथ जिला परिषद सीकर के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे. 

Comments are closed.