नानी इको पार्क में विश्व आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन, पक्षियों और आर्द्रभूमि के महत्व पर चर्चा…
वन विभाग ने आर्द्रभूमि के संरक्षण और पक्षियों की विविधता पर कार्यक्रम आयोजित किया
नानी इको पार्क और पक्षी विहार में रविवार को वन विभाग ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उपवन संरक्षक गुलजारी लाल जाट ने इस दिन के उद्देश्य को समझाया और आर्द्रभूमि के महत्व पर प्रकाश डाला। वन अधिकारियों ने नानी बीड़ स्थित वेटलैंड्स का दौरा किया और वहां पाई जाने वाली विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानकारी साझा की। इन पक्षियों में गढ़बेल, ग्रीन विंगटील, इंडियन रोलर, नॉर्दर्न सवलर, किंगफिशर, यूरेशियन कूट, आइबीस, ब्लैक-विंग्ड स्टिल्ट, ब्लैक ड्रोंगो, और इंडियन स्पॉट बिल्ड डक शामिल थे। सहायक वन संरक्षक वन्यजीव श्रवण बाजिया ने बताया कि आर्द्रभूमि जल शुद्धिकरण, भूजल पुनर्भरण और जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक सीकर सौरभ कुमार, रेंजर अमित देवंदा और सीकर रेंज के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.